Sunday, June 5, 2016

Windows 7 कैसे इंस्टॉल करें।

विंडोज XP के बाद अब विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम लोगों की पहली पंसद बन गया है, इसकी कई खूबियाँ इसको विंडोज XP से कहीं बढकर बनाती हैं, आईये जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 को कैसे इनस्टॉल किया जाये –

आपको विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिये विंडोज 7 की बूटेबल डिस्क की जरुरत पडेगी, अगर वह आपके पास है तब ही आप विंडोज 7 अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर पायेगें। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 को लोगों के बीच में लाने के लिये उसका डेमो अपनी ऑफिसियल साईट पर दिया है। आप माइक्रोसॉफ्ट साईट जाकर ऑफिसियल विंडोज 7 SP1 ISO डाउनलोड कर सकते हैं।


1.   विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिये सबसे पहले कंप्यूटर को CD/DVD या Pen Drive से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये कंप्यूटर को Restart/on कीजिये तथा BIOS के Boot मेनू में जाकर, set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device और अगर आपको पेन ड्राइव से बूट करानी है तो Removable Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर सेव कीजिये और विंडोज 7 की bootable disk (CD/DVD या Pen Drive) को कंप्यूटर में डालिए और Restart कीजिये।


Sunday, April 17, 2016

How to view and delete temporary files in Computer



To view and delete temp files, open the RUN Box with press Window Key + R and type %temp% in the field. Press Enter and a Temp folder should open. You can delete all files found in this folder and if any files are in use, they can be skipped.

After restarting the computer, you should see at least some improvement in the performance of the computer, now that it does not have to load all those temp files.

How to fix computer or laptop screen



Sometimes the problem comes when you run the computer that the computer screen is upside down.

Many computer users are troubled by this sudden change, you have with you now also find an easily can fix this problem very soon.

If your computer screen is turned upside down just like the image, please just follow the step: -

Press the Ctrl, Alt and arrow buttons (according to screen rotation) from your keyboard and your computer screen would be correct/fix.

How to Share mobile Internet with PC Laptop by using USB Cable


Connect internet in PC or Laptop by android mobile with USB Cable. Today many android phone have a facility to share its data/internet with personal computer (PC) or laptop by just following few steps in mobile. Usually we need to connect internet in our laptop with this steps when we cant access my broadband service. For this process no need for any PC suite for connecting to access internet and not even require an user-id and password. This is all possible by "tethering" feature means actually we can share the Internet connection of mobile phone with other devices using cable.You can even access internet on PC by mobiles using WI-FI tethering and Bluetooth tethering feature. Even you can share your internet data of mobile with another mobile. 

Here are some steps to connect internet in PC or laptop by android mobile with USB Cable:
  1. First step is to Connect your mobile with PC or Laptop via USB cable.
  2. Check whether your data packet is Enable or not and ensure that your internet is properly working in mobile and you are able to open web pages in your android mobile any browser.
  3. After performing above steps, go to mobile setting and select wireless and networks and go to “Tethering and portable hotspot”. i.e Setting => Wireless and networks => Tethering and portable hotspot. Now select “USB Tethering”. Now USB tethering on.
  4. Check for the “Internet Network” to appear in your PC in bottom most right position as shown below, and click that icon to check the notification that if you can make internet access.

how to speak in Hindi Search in Android smart phones


Today will show you how to speak in Hindi Search in Android smart phones.

Friends, search on Google so you do not need to type, because it can now speak in Hindi too. Under this service, ie you can search Google by speaking in Hindi. The voice search feature in Hindi language will understand well, but your voice search and search by typing in the results may vary.

How to Use...

First you update the app from Google Play store Google. Now in Hindi on the device to search Google Voice settings will change a little bit. Go to the settings of your Android phone. Google open its accounts. Go to the search. Open the Voice. Language in the Hindi (India), choose and save.

Now, your smartphone's home screen after clicking on the bar side of the mic can search by speaking in Hindi. Google Search app and Google Voice Search app, you can also search by speaking in Hindi. Some mobile phones do not support this feature.

Another great feature is the addition of Google at the same time, multiple languages, Sport (up to 5 languages) will. By now, you have to search in different settings repeatedly had to change. After adding several languages ​​at once and speak different language voice search will recognize them. But you have to speak a sentence in one language.

How to Increase Typing Speed on Computer


Today we tell you some of the tricks and techniques on how you can maximize your typing speed.

Master, leads in some typing you can also become your typing skills is increasing. When you are typing something with both hands, before put the right hand fingers on the keyboard A, S, D, F button, and left hand fingers J, K, L, ; keep both hands on the button and your both hand thumbs should be on the Space Bar.

Speaking now one button, the A, S, D, F and J, K, L, ; Buttons with both hands carefully half hours in the day to day practice. In a few days you will see your typing speed is already quite good.


Friday, April 15, 2016

गूगल सर्च - हिन्दी में बोल कर कैसे करें।


आज आपको बताएँगे की एंड्रॉयड स्मार्ट फोन में हिन्दी मे बोलकर कैसे सर्च करें।

दोस्तों गूगल पर सर्च करने के लिए अब आपको टाइप करने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह काम अब आप बोलकर कर सकते हैं वो भी हिंदी में। यानि इस सर्विस के तहत आप गूगल पर हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं। हिंदी में बोलकर सर्च करने का फीचर ठीक-ठाक आपकी भाषा समझ लेगा लेकिन बोलकर सर्च करने और टाइप करके सर्च करने के रिजल्ट में अंतर हो सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल

कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड को कैसे बढ़ाये


अगर आपने किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, और इंस्टीट्यूट से टाइपिंग का कोई कोर्स नहीं किया और आप 50 वर्ड पर मिनट टाइप नहीं कर सकते तो घबराए नहीं।

आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स और तकनीक बताएँगे की कैसे आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बड़ा सकते है।

की-बोर्ड को माउस कैसे बनाये.....


माउस आपके कंप्यूटर का रिमोट कंट्रोल होता है  जिसके बगैर कंप्यूटर की कल्पना करना अभी तक तो असंभव है। हालांकि टच स्क्रीन कंप्यूटर बाजार में आ गये हैं लेकिन उनमें भी बहुत से काम करने के लिये माउस की जरूरत पडती ही है। इससे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना बहुत आसान हो जाता है। फिर चाहे वह विंडोज XP, विंडोज 7, विंडोज 8 या फिर विंडोज 10 ही क्यों न हो। इसी छोटे से माउस की जरूरत पडती है। लेकिन अगर यह माउस अचानक खराब हो जाये तो.......

Saturday, April 9, 2016

क्या आपका कंप्यूटर स्क्रीन उल्टा हो गया है?



कभी-कभी कंप्यूटर को चलाते समय एक प्रॉब्लम अाती है कि कंप्यूटर स्क्रीन उल्टा हो जाता है। अचानक हुए इस बदलाव से कई कंप्यूटर यूजर घबरा जाते हैं अगर आपके साथ भी एेसा हुआ है तो अब आप इस समस्या को बडी ही आसानी से ठीक कर सकते हैं।

विंडोज स्टार्टअप के समय अपना मैसेज दिखायें।


विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज निम्न स्थितियों में सहायक होगा- 
  1. अपनी अनुपस्थिति में दोस्त द्वारा सिस्टम को यूज करने पर स्टार्टअप के दौरान कुछ विशेष मैसेज या चेतावनी देना चाहते हों। 
  2. विंडोज स्टार्टअप के दौरान विशेष मैसेज (Quotation) प्रदर्शित करना चाहते हों।

BIOS का पासवर्ड कैसे हटाए


दोस्तों हम BIOS का पासवर्ड भूल जाने के कारण अपने सिस्टम में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते है जेसे की किसी ड्राइव को डिसेबल/अनेबल नहीं कर सकते या फिर विंडोज डालते टाइम बूट मेन्यू सेलेक्ट नहीं कर सकते, अब परेशानी यह की BIOS का पासवर्ड कैसे हटाए ?

अपनी आँखों को कंप्यूटर से बचाएं


कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने पर सबसे ज्यादा प्रभाव हमारी ऑखों पर पडता है, वो इसलिये कि ऑखों से लगातार कंप्यूटर स्क्रीन को देखते रहते हैं, जिससे ऑखों में खुजली आना, दर्द होना, या ऑखें लाल होने जैसी परेशानियॉ आती हैं, अधिकतर लोगों के तो सिर में दर्द भी होने लगता है। अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो यह टिप्स अपनाईये :-

Thursday, April 7, 2016

एंड्राइड के ऑटोमेटिकली अपडेट को बंद करना सीखें


जब हम गूगल प्ले स्टोर से कोई ऐप्स डाउनलोड करते हैं तो वह हमारे फोन में बैकग्राउंड में चलती रहती है और जब उसका नया अपडेट आने पर आपकी बिना इजाजत के ऑटो अपडेट हो जाती है। जिससे आपका इंटरनेट डेटा अनावश्यक खर्च होता रहता है। इसके लिये आपको एंड्राइड ऐप्स के ऑटोमेटिकली अपडेट को बंद करना होगा। अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ऑपन कीजिये और सेटिंग पर जाईये। ऑटो अपडेट ऐप्स पर जाईये। यहॉ "Do not Auto update apps" को सिलेक्ट कीजिये और अपने इंटरनेट डेटा को बचाईये।


Saturday, March 26, 2016

लैपटॉप बैटरी की क्षमता को कैसे बढ़ाये



दोस्तों लैपटॉप की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद भी लैपटॉप की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है आज हम आपको बताएंगे की लैपटॉप की बैटरी को कैसे चार्ज करें और किस तरह बैटरी का ख्याल रखे। जब हम लैपटॉप पर कोई अति आवश्यक काम कर रहे होते है तभी कुछ समय बाद लैपटॉप की बैटरी लो (Low) होने का मैसेज दिखाने लगता हैं अब कैसे अपना काम पूरा करें।

शहद एक फायदें अनेक...


सर्दियों के मौसम में अक्सर नाक, गले और श्वसन तंत्र से सम्बंधित परेशानी आना आम बात है जैसे कि नाक बहना, गले में खराश, कफ़, हल्का बुखार, छींक आदि, इसलिए हम आपको कुछ खास घरेलू उपाय बतायेगे जिससे आप इस समस्या से आसानी से कुछ ही दिनों में ही छुटकारा पा सकेंगे।  

शहद सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है आज आपको शहद के साथ कुछ चीजों का मिश्रण बतायेगे जिससे शहद का गुण दोगुना बढ़ जाता है और आप इन समस्या से जल्द छुटकारा पा सकेंगे।

कैसे बनाये विंडोज के लिए बूटेबल यूएसबी पेन ड्राइव


अगर आप तीव्र गती सें कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना चाहते है, और आपके पीसी या लैपटॉप की डिवीडी ड्राइव नहीं/ खराब हो गई है या फिर आप कई ऑपरेटिंग सिस्टम का परीक्षण करना चाहते है। कारण कोई भी हो इसका आसान और सरल तरीका एक ही है।

मोबाइल के होम स्क्रीन पर वॉट्सऐप ग्रुप या कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बनाये

कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं और इसके लिए हर बार आप को Whatsapp खोलना पड़ता है जिसमे आप का वक़्त बर्बाद होता है! इससे छुटकारा पाने का एक तरीका है आप कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बना सकते हैं अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर इससे होगा ये की आप को बार बार फ़ोन मेनू में जा के वॉट्सऐप खोलने की ज़रूरत नहीं होगी। आप जिस भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट का सॉर्ट-कट बनाना चाहते हैं उसपर पर थोड़ी देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कन्वर्सेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut) पर क्लिक कीजिए।

गुलाब के फायदें।

गुलाब बहुत ही खूबसूरत फूल है यह लगभग सभी घरो में आसानी से मिल जाता है क्या आप जानते है गुलाब की पंखुडियां बहुत ही लाभकारी होने के साथ-साथ एक जडी बूटी का काम भी करती है हम आपको गुलाब से सुन्दर और दमकती त्वचा के साथ कई स्वास्थ लाभ के बारे में बताएंगे:

होली के रंगों को कैसे हटायें |

 

दोस्तों होली खेलना हम सबकों अच्छा लगता है लेकिन उसके बाद शरीर पर कभी कभी इतना गहरा रंग लग जाता है की उसको हटाना थोड़ा मुस्किल होता है अगर तुरंत इन्हें नहीं हटाया जाये तो यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुँचा सकते हैं। अगर हम नीचे दी गई सावधानियों को ध्यान में रखे तो होली के त्योंहार को बड़े ही आनंद से मना सकते हैं।


होली खेलने से पहले इन सावधानियों का ध्यान रखे 
  • होली के रंगों से बचने के लिये, होली खेलने से पहले ही सावधानी बरतें, जब घर से होली खेलने जायें तो अपनी त्वचा और अपने हाथो व पैरो (शरीर के सभी अंगों) पर अच्छे से कोल्ड क्रीम या सरसों के तेल की मालिश करें।
  • अपने नाखुनो पर जैतून के तेल की मालिश करे। 
  • अपने बालों में तेल की मालिश करके ही बाहर निकलें।
होली खेलने के बाद इन उपायों को ध्यान में रखें 
  • दही लेकर कलर वाली जगह पर हलके हाथो से मालिश करें इससे कलर आराम से निकल जाएगा साथ ही त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होगा।
  • बेसन में कुछ सरसों के तेल की बूदें डालकर शरीर पर लगाने से भी कलर आराम से निकल जाएगा। 
  • ग्लैसरीन (Glycerin) की मालिश करने से भी कलर निकल जाता है।
  • नींबू का रस चेहरे पर लगाने से भी कलर निकल जाता है। 



बारिश में भीगे मोबाइल को कैसे सुखाये




अगर आपका मोबाइल बारिश/पानी में भीग गया है तो घबराने की जरुरत नहीं है आपको बताते हैं की पानी/बारिश में भीगे हुए मोबाइल फोन को बचाने के कुछ आसान तरीके:

  1. अगर आपका मोबाइल फोन बारिश में भीग गया या पानी में गिर गया, तो तुरंत बैटरी निकाल कर मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें,

डिस्क क्लीन-अप (Disk Cleanup) का इस्तेमाल कैसे करें।

क्या आप जानते है की कंप्यूटर में हर एक ड्राइव की अपनी रीसायकल बीन (Recycle Bin) होती है और लंबे समय से कंप्यूटर का इस्तेमाल करते करते इस्पेस (जगह) घेरती है जिससे कंप्यूटर आगे चल के (कुछ समय बाद) धीरे काम करने लगता है। यहाँ जरुरत पड़ती है की इन फाइलों को कैसे हटाए/डिलिट करें।

कंप्यूटर की जानकारी कैसे प्राप्त करे।

कंप्यूटर का उपयोग करते हुए, कई बार ऐसा समय आता है जब आपको कंप्यूटर के मौजूदा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी की आवश्यक्ता होती है।  जैसे प्रोसेसर, मेमोरी, मदरबोर्ड, चिपसेट, ग्राफिक्स और नेटवर्क कार्ड, इंस्टॉल सॉफ्टवेयर आदी महत्वपूर्ण जानकारी आप जानना चाहते है।  इस स्थिती में सिस्टम इंफॉर्मेशन टूल/ सॉफ्टवेयर बहुत उपयोगी होता है।

पेन ड्राइव को वर्चुअल रैम कैसे बनाये।

आज हर कोई कंप्यूटर पर विभिन्न एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है और इसलिए रैम की क्षमता कम होने की वजह से कई बार कंप्यूटर धीरे काम करता है तब रैम की क्षमता को बढ़ाने की जरूरत होती है। लेकिन रैम तो सस्ती नहीं है, इसलिए आज आपको एक बहुत ही सस्ते और आसान तरीके से पेन ड्राइव को वर्चूअल रैम के रूप में उपयोग करके रैम की क्षमता कैसे बढाएं...

Enable the default games in Windows 7/8 Enterprise



Some of the games that are included with Windows 7/8 are Solitare, Purble Place, and Chess. But enterprise editions of Windows Vista or Windows 7/8 automatically disable the Games feature by default in a base installation.

To enable them, log into the computer with an account that has administrator privileges.

Hide local disk drive of computer


Many people might don’t know how to hide disk drives manually without using any software and we find many software in the internet to lock or hide local hard disks of computer/laptop. But you know without any software, we can hide local disk drives in few seconds of time by using this simple trick.

स्लो कंप्यूटर को कैसे करे फ़ास्ट.....



जब नया कम्प्यूटर या लैपटॉप लेते है तब कुछ महीनो तक कंप्यूटर अच्छा चलता है लेकिन इसके बाद उसकी स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगती है जिससे हमें कम्प्यूटर पर काम करने में झुंझलाहट/परेशानी आने लगती है। लेकिन यदि हम कुछ साधारण सी बातों का ध्यान रखे तो कम्प्यूटर की स्पीड सदा ही तेज़ रहेगी। आइए जानते है अपने सिस्टम की स्पीड को बूस्ट करने की टिप्स।

1. स्टार्ट अप करें कम :

स्टार्ट अप प्रोग्राम ऐसे प्रोग्राम होते है जो कंप्यूटर के ऑन होने पर अपने आप (ऑटोमेटिकली) ऑन हो जाते है।  स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को ज्यादा इंस्टॉल होने की वजह से कंप्यूटर की स्पीड कम होती है।

Blog Archive