दोस्तों होली खेलना हम सबकों अच्छा लगता है लेकिन उसके बाद शरीर पर कभी कभी इतना गहरा रंग लग जाता है की उसको हटाना थोड़ा मुस्किल होता है अगर तुरंत इन्हें नहीं हटाया जाये तो यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुँचा सकते हैं। अगर हम नीचे दी गई सावधानियों को ध्यान में रखे तो होली के त्योंहार को बड़े ही आनंद से मना सकते हैं।
होली खेलने से पहले इन सावधानियों का ध्यान रखे
- होली के रंगों से बचने के लिये, होली खेलने से पहले ही सावधानी बरतें, जब घर से होली खेलने जायें तो अपनी त्वचा और अपने हाथो व पैरो (शरीर के सभी अंगों) पर अच्छे से कोल्ड क्रीम या सरसों के तेल की मालिश करें।
- अपने नाखुनो पर जैतून के तेल की मालिश करे।
- अपने बालों में तेल की मालिश करके ही बाहर निकलें।
होली खेलने के बाद इन उपायों को ध्यान में रखें
- दही लेकर कलर वाली जगह पर हलके हाथो से मालिश करें इससे कलर आराम से निकल जाएगा साथ ही त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होगा।
- बेसन में कुछ सरसों के तेल की बूदें डालकर शरीर पर लगाने से भी कलर आराम से निकल जाएगा।
- ग्लैसरीन (Glycerin) की मालिश करने से भी कलर निकल जाता है।
- नींबू का रस चेहरे पर लगाने से भी कलर निकल जाता है।
No comments:
Post a Comment