आज हर कोई कंप्यूटर पर विभिन्न एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है और इसलिए रैम की क्षमता कम होने की वजह से कई बार कंप्यूटर धीरे काम करता है तब रैम की क्षमता को बढ़ाने की जरूरत होती है। लेकिन रैम तो सस्ती नहीं है, इसलिए आज आपको एक बहुत ही सस्ते और आसान तरीके से पेन ड्राइव को वर्चूअल रैम के रूप में उपयोग करके रैम की क्षमता कैसे बढाएं...
इसके लिए आपको कम से कम 4 जीबी (हाई-स्पीड) की पेन ड्राइव की जरुरत होगी।
नीचे दिए गए चरणों का पालन करें -
- अपने कम्प्यूटर में पेन ड्राइव को लगाएं| अब अगर आपने AutoPlay डिसेबल नही किया है, तो आपको एक अपने आप प्ले होनेवाला डायलॉग बॉक्स दिखेगा| इसमें ReadyBoost टैब को सिलेक्ट करे।
- अगर आपने AutoPlay का विकल्प डिसेबल किया है, तो इस डिवाइस पर राइट क्लिक करें और Properties से ReadyBoost टैब को सिलेक्ट करें।
- यहाँ से Speed up my System का विकल्प चुनें।
- अब ReadyBoost को एनेबल करने के लिए और डिस्क कैश में कितनी स्पेस चाहिएं यह स्पेसीफाइ करने के लिए Dedicate This Device Drive or Virtual RAM to ReadyBoost का विकल्प चुनें।
- Apply और ok करने के बाद अपना सिस्टम (कंप्यूटर) रिस्टार्ट करें।
(यहाँ रैम से कुछ भी गलती से डिलीट होने से बचने के लिए Dedicate this device के विकल्प को चुनने की सिफारिश है)
No comments:
Post a Comment