Saturday, March 26, 2016

कंप्यूटर की जानकारी कैसे प्राप्त करे।

कंप्यूटर का उपयोग करते हुए, कई बार ऐसा समय आता है जब आपको कंप्यूटर के मौजूदा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी की आवश्यक्ता होती है।  जैसे प्रोसेसर, मेमोरी, मदरबोर्ड, चिपसेट, ग्राफिक्स और नेटवर्क कार्ड, इंस्टॉल सॉफ्टवेयर आदी महत्वपूर्ण जानकारी आप जानना चाहते है।  इस स्थिती में सिस्टम इंफॉर्मेशन टूल/ सॉफ्टवेयर बहुत उपयोगी होता है।

यह सॉफ्टवेयर विंडोज के साथ ही इनबिल्ट/इंस्टॉल होता है, जो आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर कन्फुग्युरेशन, कंपोनंट, सॉफ्टवेयर और ड्रायवर के बारे में जानकारी देता है। 
विंडोज में Start को क्लिक करें और सर्च बॉक्स में Run टाइप करके Enter करें।  यहाँ msinfo32 टाइप करें और OK/Enter करें।  अब सिस्टम इंफॉर्मेशन की विंडो ओपन होगी।




इस सिस्टम इंफॉर्मेशन में बाएँ ओर ऑपशन/श्रेणिया होती है और उनके बारे में विवरण/जानकारी दाईं ओर होती है।  इन ऑपशन/श्रेणियों में सिस्टम सम्मरी (System Summary), हार्डवेयर रिसोर्सेस (Hardware Resources), कंपोनेंट्स (Components) और सॉफ्टवेयर इनवायरमेंट (Software Environment) होते है जिनकी मदद से आप अपने कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment