क्या आप जानते है की कंप्यूटर में हर एक ड्राइव की अपनी रीसायकल बीन (Recycle Bin) होती है और लंबे समय से कंप्यूटर का इस्तेमाल करते करते इस्पेस (जगह) घेरती है जिससे कंप्यूटर आगे चल के (कुछ समय बाद) धीरे काम करने लगता है। यहाँ जरुरत पड़ती है की इन फाइलों को कैसे हटाए/डिलिट करें।
आप इन फाइलों को कंप्यूटर से आसानी से, नीचे दिए गए माध्यम से डिलिट कर सकते है:
- स्टार्ट बटन पर क्लीक करके ऑल प्रोग्राम, एक्सेसरीज में जाएं,
- यहाँ सिस्टम टूल में डिस्क क्लीन-अप (Disk Cleanup) पर क्लीक करें और जिस ड्राइव के रीसायकल बीन से फाइलें डिलिट करनी है उसे चुने,
- यहाँ एक विंडो खुलेगी उसमे फाइल/फोल्डर को सिलेक्ट करें जिन्हें डिलिट करना है और ओके (Ok ) बटन पर क्लीक करे।
इस किर्या को सभी ड्राइव के साथ दोहराएँ।
No comments:
Post a Comment