Saturday, March 26, 2016

कैसे बनाये विंडोज के लिए बूटेबल यूएसबी पेन ड्राइव


अगर आप तीव्र गती सें कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना चाहते है, और आपके पीसी या लैपटॉप की डिवीडी ड्राइव नहीं/ खराब हो गई है या फिर आप कई ऑपरेटिंग सिस्टम का परीक्षण करना चाहते है। कारण कोई भी हो इसका आसान और सरल तरीका एक ही है।

आप को बस Rufus, जो एक छोटा सॉफ्टवेयर है डाउनलोड करना है और इसे रन करना है। आपको इसे इन्स्टॉल करने की जरुरत नही। यह अपने आप यूएसबी पोर्ट स्कैन करेगा और सभी कनेक्टेड यूएसबी ड्राइव/ पेन ड्राइव आपको दिखाएगा।

  • Device में उचित यूएसबी पेन ड्राइव सिलेक्ट करे|
  • New Volume Label में उचित नाम दे|
  • Create a bootable disk using के सामने योग्य विकल्प सिलेक्ट करें| और इसके सामने के ड्राइव के आइकान को क्लिक करके ISO फाइला का पाथ/लोकेशन सिलेक्ट करे|
  • अब निचे सें Start बटन को सिलेक्ट करें




लेकिन ध्यान रखे की यूएसबी पेन ड्राइव में कोई जरुरी डेटा है तो उसका बैकअप ले ले क्योंकि इस प्रोसेस में सभी डेटा नष्ट होगा|

आप Rufus को क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है (Click Here)

Rufus को सभी विंडोज वर्सन के लिए यूएसबी बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है|


यह ब्लॉग किसी भी सॉफ्टवेयर का प्रचार नहीं करता।

No comments:

Post a Comment