दोस्तों लैपटॉप की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद भी लैपटॉप की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है आज हम आपको बताएंगे की लैपटॉप की बैटरी को कैसे चार्ज करें और किस तरह बैटरी का ख्याल रखे। जब हम लैपटॉप पर कोई अति आवश्यक काम कर रहे होते है तभी कुछ समय बाद लैपटॉप की बैटरी लो (Low) होने का मैसेज दिखाने लगता हैं अब कैसे अपना काम पूरा करें।
सही तरह से लैपटॉप की बैटरी को चार्ज करने के लिए कुछ बातों का जरुर ध्यान रखिये –
- जब लैपटॉप चार्जिंग पर लगायें तो हमेशा ध्यान रहे कि एक निश्चित समय तक ही चार्ज करें | बहुत से लोग चार्जिंग लगाने के बाद भूल जाते है या चार्जर निकालते नहीं है और कई घंटो तक चार्जिंग की वजह से बैटरी जल्दी ख़राब होने लगती है और अचानक बैटरी धोखा दे देती है।
- लैपटॉप का इस्तेमाल करते वक्त आसपास का वातावरण ठंडा रखें।
- जब जरुरत हो तभी वाईफाई या ब्लूटूथ कनेक्शन ऑन करें। काम खत्म होने पर कनेक्शन ऑफ़ कर दें।
- एक निश्चित समय के बाद पुरानी बैटरी को तुरंत बदल लें।
- ज्यादा से ज्यादा लैपटॉप पैड का इस्तेमाल करें। जब जरुरत हो तभी लैपटॉप में माउस का प्रयोग करें।माउस के अधिक प्रयोग से बैटरी जल्दी खत्म होती है।
- ऐसी जगह पर लैपटॉप चार्ज न करें, जहां ज्यादा गर्मी हो या ज्यादा नमी हो। ज्यादा गर्म जगह पर चार्ज करने से एडप्टर को नुकसान हो सकता है और नमी वाली जगह पर चार्जिंग से सामान्य से ज्यादा वक्त लगता है।
- लैपटॉप की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी लेती है। इससे लैपटॉप की चार्जिंग जल्द खत्म हो जाती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें, इससे पावर भी ज्यादा नहीं लगेगी और आपकी आंखों को भी कम नुकसान होगा।
No comments:
Post a Comment