Thursday, April 7, 2016

एंड्राइड के ऑटोमेटिकली अपडेट को बंद करना सीखें


जब हम गूगल प्ले स्टोर से कोई ऐप्स डाउनलोड करते हैं तो वह हमारे फोन में बैकग्राउंड में चलती रहती है और जब उसका नया अपडेट आने पर आपकी बिना इजाजत के ऑटो अपडेट हो जाती है। जिससे आपका इंटरनेट डेटा अनावश्यक खर्च होता रहता है। इसके लिये आपको एंड्राइड ऐप्स के ऑटोमेटिकली अपडेट को बंद करना होगा। अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ऑपन कीजिये और सेटिंग पर जाईये। ऑटो अपडेट ऐप्स पर जाईये। यहॉ "Do not Auto update apps" को सिलेक्ट कीजिये और अपने इंटरनेट डेटा को बचाईये।