Sunday, June 5, 2016

Windows 7 कैसे इंस्टॉल करें।

विंडोज XP के बाद अब विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम लोगों की पहली पंसद बन गया है, इसकी कई खूबियाँ इसको विंडोज XP से कहीं बढकर बनाती हैं, आईये जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 को कैसे इनस्टॉल किया जाये –

आपको विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिये विंडोज 7 की बूटेबल डिस्क की जरुरत पडेगी, अगर वह आपके पास है तब ही आप विंडोज 7 अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर पायेगें। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 को लोगों के बीच में लाने के लिये उसका डेमो अपनी ऑफिसियल साईट पर दिया है। आप माइक्रोसॉफ्ट साईट जाकर ऑफिसियल विंडोज 7 SP1 ISO डाउनलोड कर सकते हैं।


1.   विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिये सबसे पहले कंप्यूटर को CD/DVD या Pen Drive से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये कंप्यूटर को Restart/on कीजिये तथा BIOS के Boot मेनू में जाकर, set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device और अगर आपको पेन ड्राइव से बूट करानी है तो Removable Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर सेव कीजिये और विंडोज 7 की bootable disk (CD/DVD या Pen Drive) को कंप्यूटर में डालिए और Restart कीजिये।




2.   Restart होने पर press any key boot from cd or DVD... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button या enter दबा दीजिये।


3.   Windows is loding files लिखा आयेगा (जैसा की ऊपर इमेज में दिख रहा है), यहाँ बूटेबल डिस्क से जरूरी setup file copy होती हैं। इसको पूरा होने में कुछ मिनट ही लगते हैं।



4.   कुछ समय बाद Select your language, time & currency format, keyboard or input method पूछा जाता है, यहॉ आप language में यदि hindi Select करते हैं तो आपको विंडोज 7 का बहुत सा भाग Hindi में दिखाई देगा। यहाँ आप सिर्फ Next पर क्लिक कीजिये।
     

5.   अब आपको विंडोज 7 इनस्टॉल now window दिखाई देगी यहाँ इनस्टॉल now पर click कीजिये।

   

6.   इसके बाद विंडोज 7 license terms आयेगें, यहॉ I accept the license terms पर राईट टिक कीजिये और Next पर click कीजिये।

7.   इस अगली विंडोज में Upgrade और Custom (advanced) का आप्शन आयेगा। अगर आपके कंप्यूटर में विंडोज xp पहले से इनस्टॉल है और आप उसे विंडोज 7 में Upgrade करना चाहते हैं तो Upgrade पर click कीजिये और अगर आप बिलकुल नयी विंडोज 7 इनस्टॉल करना चाहते हैं तो Custom (advanced) पर click कीजिये इससे आपकी पुरानी विंडोज आपके कंप्यूटर में सुरक्षित रहेगी।

8.   Custom (advanced) पर click से ही आपसे आपकी हार्ड-डिस्क का partition पूछा जायेगा जिसमें आप विंडोज 7 इनस्टॉल करना चाहते हैं। अगर आप partition (जिसमे विंडोज पहले से इनस्टॉल है) को format करना चाहते हैं तब drive Option (advance) पर Click कीजिये। अगर नहीं तो partition (जिसमे विंडोज इनस्टॉल करनी है) को सलेक्‍ट कर Next पर click कीजिये।


9.   अब कुछ समय के लिये कंप्यूटर को ऐसे ही छोड दीजिये जब तक Restart नहीं हो जाता। यहॉ विंडोज 7 की इंस्टालेशन शुरू हो जायेगी। यह 5 Steps में पूरी होगी। इसमें कुछ समय लग सकता है।


10. कंप्यूटर के रीस्टार्ट होने के बाद कुछ और प्रोसेस होंगी इसमें भी आपको कुछ नहीं करना हैं, यह विंडोज द्वारा स्‍वंय पूरी की जायेगी।
11. कुछ देर बाद यूजर नाम और पासवर्ड मांगा जायेगा। इनको भरकर Next कर दीजिये।

         


12. अब आपसे विंडोज Product key मॉगी जायेगी, अगर आपके पास हैं तो type कर दीजिये अगर नहीं तो विंडोज 30 दिन बाद Deactivate हो जायेगी। अब next पर click कीजिये।
13. कुछ देर बाद Date और time पूछे जायेगें सलेक्‍ट कर लीजिये और Next पर click कीजिये।
14. कुछ देर बाद विंडोज 7 का जाना पहचाना डेस्कटॉप/ होम स्क्रीन आपके सामने होगा। अब यह आपके प्रयोग के लिये तैयार है।