Friday, April 15, 2016

कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड को कैसे बढ़ाये


अगर आपने किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, और इंस्टीट्यूट से टाइपिंग का कोई कोर्स नहीं किया और आप 50 वर्ड पर मिनट टाइप नहीं कर सकते तो घबराए नहीं।

आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स और तकनीक बताएँगे की कैसे आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बड़ा सकते है।
कुछ लोग टाइपिंग में मास्टर होतें है आप भी अपनी टाइपिंग स्किल को बढ़ाकर टाइपिंग मास्टर बन सकतें है। आप दोनों हाथों से कुछ टाइपिंग करते होंगे, पहले अपने दांए (राइट) हाथ की उंगलियों को कीबोर्ड के A, S, D, F बटन पर रखिये और बॉय (लेफ्ट) हाथ की उंगलियों को J, K, L, ; बटन पर रखिये और आपके दोनों हाथ के अंगूठे Space Bar पर होने चाहिए।

अब बोलते हुए एक के बाद एक बटन दबाए, इन A, S, D, F और J, K, L, ;  बटनों पर दोनों हाथों से ध्यानपूर्वक दिन में आधा घंटे रोजाना प्रैक्टिस करें। आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपकी टाइपिंग स्पीड पहले से काफी अच्छी हो गई है।