Saturday, March 26, 2016

लैपटॉप बैटरी की क्षमता को कैसे बढ़ाये



दोस्तों लैपटॉप की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद भी लैपटॉप की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है आज हम आपको बताएंगे की लैपटॉप की बैटरी को कैसे चार्ज करें और किस तरह बैटरी का ख्याल रखे। जब हम लैपटॉप पर कोई अति आवश्यक काम कर रहे होते है तभी कुछ समय बाद लैपटॉप की बैटरी लो (Low) होने का मैसेज दिखाने लगता हैं अब कैसे अपना काम पूरा करें।

शहद एक फायदें अनेक...


सर्दियों के मौसम में अक्सर नाक, गले और श्वसन तंत्र से सम्बंधित परेशानी आना आम बात है जैसे कि नाक बहना, गले में खराश, कफ़, हल्का बुखार, छींक आदि, इसलिए हम आपको कुछ खास घरेलू उपाय बतायेगे जिससे आप इस समस्या से आसानी से कुछ ही दिनों में ही छुटकारा पा सकेंगे।  

शहद सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है आज आपको शहद के साथ कुछ चीजों का मिश्रण बतायेगे जिससे शहद का गुण दोगुना बढ़ जाता है और आप इन समस्या से जल्द छुटकारा पा सकेंगे।

कैसे बनाये विंडोज के लिए बूटेबल यूएसबी पेन ड्राइव


अगर आप तीव्र गती सें कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना चाहते है, और आपके पीसी या लैपटॉप की डिवीडी ड्राइव नहीं/ खराब हो गई है या फिर आप कई ऑपरेटिंग सिस्टम का परीक्षण करना चाहते है। कारण कोई भी हो इसका आसान और सरल तरीका एक ही है।

मोबाइल के होम स्क्रीन पर वॉट्सऐप ग्रुप या कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बनाये

कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं और इसके लिए हर बार आप को Whatsapp खोलना पड़ता है जिसमे आप का वक़्त बर्बाद होता है! इससे छुटकारा पाने का एक तरीका है आप कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बना सकते हैं अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर इससे होगा ये की आप को बार बार फ़ोन मेनू में जा के वॉट्सऐप खोलने की ज़रूरत नहीं होगी। आप जिस भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट का सॉर्ट-कट बनाना चाहते हैं उसपर पर थोड़ी देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कन्वर्सेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut) पर क्लिक कीजिए।

गुलाब के फायदें।

गुलाब बहुत ही खूबसूरत फूल है यह लगभग सभी घरो में आसानी से मिल जाता है क्या आप जानते है गुलाब की पंखुडियां बहुत ही लाभकारी होने के साथ-साथ एक जडी बूटी का काम भी करती है हम आपको गुलाब से सुन्दर और दमकती त्वचा के साथ कई स्वास्थ लाभ के बारे में बताएंगे:

होली के रंगों को कैसे हटायें |

 

दोस्तों होली खेलना हम सबकों अच्छा लगता है लेकिन उसके बाद शरीर पर कभी कभी इतना गहरा रंग लग जाता है की उसको हटाना थोड़ा मुस्किल होता है अगर तुरंत इन्हें नहीं हटाया जाये तो यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुँचा सकते हैं। अगर हम नीचे दी गई सावधानियों को ध्यान में रखे तो होली के त्योंहार को बड़े ही आनंद से मना सकते हैं।


होली खेलने से पहले इन सावधानियों का ध्यान रखे 
  • होली के रंगों से बचने के लिये, होली खेलने से पहले ही सावधानी बरतें, जब घर से होली खेलने जायें तो अपनी त्वचा और अपने हाथो व पैरो (शरीर के सभी अंगों) पर अच्छे से कोल्ड क्रीम या सरसों के तेल की मालिश करें।
  • अपने नाखुनो पर जैतून के तेल की मालिश करे। 
  • अपने बालों में तेल की मालिश करके ही बाहर निकलें।
होली खेलने के बाद इन उपायों को ध्यान में रखें 
  • दही लेकर कलर वाली जगह पर हलके हाथो से मालिश करें इससे कलर आराम से निकल जाएगा साथ ही त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होगा।
  • बेसन में कुछ सरसों के तेल की बूदें डालकर शरीर पर लगाने से भी कलर आराम से निकल जाएगा। 
  • ग्लैसरीन (Glycerin) की मालिश करने से भी कलर निकल जाता है।
  • नींबू का रस चेहरे पर लगाने से भी कलर निकल जाता है। 



बारिश में भीगे मोबाइल को कैसे सुखाये




अगर आपका मोबाइल बारिश/पानी में भीग गया है तो घबराने की जरुरत नहीं है आपको बताते हैं की पानी/बारिश में भीगे हुए मोबाइल फोन को बचाने के कुछ आसान तरीके:

  1. अगर आपका मोबाइल फोन बारिश में भीग गया या पानी में गिर गया, तो तुरंत बैटरी निकाल कर मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें,

डिस्क क्लीन-अप (Disk Cleanup) का इस्तेमाल कैसे करें।

क्या आप जानते है की कंप्यूटर में हर एक ड्राइव की अपनी रीसायकल बीन (Recycle Bin) होती है और लंबे समय से कंप्यूटर का इस्तेमाल करते करते इस्पेस (जगह) घेरती है जिससे कंप्यूटर आगे चल के (कुछ समय बाद) धीरे काम करने लगता है। यहाँ जरुरत पड़ती है की इन फाइलों को कैसे हटाए/डिलिट करें।

कंप्यूटर की जानकारी कैसे प्राप्त करे।

कंप्यूटर का उपयोग करते हुए, कई बार ऐसा समय आता है जब आपको कंप्यूटर के मौजूदा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी की आवश्यक्ता होती है।  जैसे प्रोसेसर, मेमोरी, मदरबोर्ड, चिपसेट, ग्राफिक्स और नेटवर्क कार्ड, इंस्टॉल सॉफ्टवेयर आदी महत्वपूर्ण जानकारी आप जानना चाहते है।  इस स्थिती में सिस्टम इंफॉर्मेशन टूल/ सॉफ्टवेयर बहुत उपयोगी होता है।

पेन ड्राइव को वर्चुअल रैम कैसे बनाये।

आज हर कोई कंप्यूटर पर विभिन्न एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है और इसलिए रैम की क्षमता कम होने की वजह से कई बार कंप्यूटर धीरे काम करता है तब रैम की क्षमता को बढ़ाने की जरूरत होती है। लेकिन रैम तो सस्ती नहीं है, इसलिए आज आपको एक बहुत ही सस्ते और आसान तरीके से पेन ड्राइव को वर्चूअल रैम के रूप में उपयोग करके रैम की क्षमता कैसे बढाएं...

Enable the default games in Windows 7/8 Enterprise



Some of the games that are included with Windows 7/8 are Solitare, Purble Place, and Chess. But enterprise editions of Windows Vista or Windows 7/8 automatically disable the Games feature by default in a base installation.

To enable them, log into the computer with an account that has administrator privileges.

Hide local disk drive of computer


Many people might don’t know how to hide disk drives manually without using any software and we find many software in the internet to lock or hide local hard disks of computer/laptop. But you know without any software, we can hide local disk drives in few seconds of time by using this simple trick.

स्लो कंप्यूटर को कैसे करे फ़ास्ट.....



जब नया कम्प्यूटर या लैपटॉप लेते है तब कुछ महीनो तक कंप्यूटर अच्छा चलता है लेकिन इसके बाद उसकी स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगती है जिससे हमें कम्प्यूटर पर काम करने में झुंझलाहट/परेशानी आने लगती है। लेकिन यदि हम कुछ साधारण सी बातों का ध्यान रखे तो कम्प्यूटर की स्पीड सदा ही तेज़ रहेगी। आइए जानते है अपने सिस्टम की स्पीड को बूस्ट करने की टिप्स।

1. स्टार्ट अप करें कम :

स्टार्ट अप प्रोग्राम ऐसे प्रोग्राम होते है जो कंप्यूटर के ऑन होने पर अपने आप (ऑटोमेटिकली) ऑन हो जाते है।  स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को ज्यादा इंस्टॉल होने की वजह से कंप्यूटर की स्पीड कम होती है।