Sunday, April 1, 2018

Sunday, June 5, 2016

Windows 7 कैसे इंस्टॉल करें।

विंडोज XP के बाद अब विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम लोगों की पहली पंसद बन गया है, इसकी कई खूबियाँ इसको विंडोज XP से कहीं बढकर बनाती हैं, आईये जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 को कैसे इनस्टॉल किया जाये –

आपको विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिये विंडोज 7 की बूटेबल डिस्क की जरुरत पडेगी, अगर वह आपके पास है तब ही आप विंडोज 7 अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर पायेगें। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 को लोगों के बीच में लाने के लिये उसका डेमो अपनी ऑफिसियल साईट पर दिया है। आप माइक्रोसॉफ्ट साईट जाकर ऑफिसियल विंडोज 7 SP1 ISO डाउनलोड कर सकते हैं।


1.   विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिये सबसे पहले कंप्यूटर को CD/DVD या Pen Drive से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये कंप्यूटर को Restart/on कीजिये तथा BIOS के Boot मेनू में जाकर, set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device और अगर आपको पेन ड्राइव से बूट करानी है तो Removable Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर सेव कीजिये और विंडोज 7 की bootable disk (CD/DVD या Pen Drive) को कंप्यूटर में डालिए और Restart कीजिये।